चंपावत। जिलाधिकारी नवनीत पांडे द्वारा दूरस्थ क्षेत्र के मतदान केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण करना शुरू कर दिया है। निरीक्षण में पाई जाने वाली कमियों को मतदान से पूर्व ठीक करने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि मतदान स्थलों को जोड़ने वाले पैदल मार्गों की हालत भी ठीक की जाए, जिससे समस्त मतदाताओं, विशेषकर उम्रदराज मतदाताओं को मतदान केंद्र में आने-जाने पर किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो। भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा लोगों को होली पर्व की बधाई देते हुए आगामी 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव में बढ़-चढ़कर भाग लेने की भी अपील करते हुए याद दिलाया कि लोकतांत्रिक व्यवस्था की विशेष खूबी है कि इसमें राजा और रंक दोनों का वोट एक समान होता है। लोकतंत्र में यह समझकर वोट देना चाहिए कि मेरा वोट सबसे महत्वपूर्ण है। इसके लिए अन्य लोगों को भी प्रेरित किया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि हमने मतदाता सूचियों को अपडेट करने का पूरा प्रयास किया है।