लोहाघाट। लधियाघाटी के खरही गांव में चल रही श्रीकृष्ण लीला को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है। यहां के रंगमंच में चीर हरण का दृश्य दिखाने के साथ भगवान कृष्ण की गोपियों के साथ की जा रही लीला एवं जमुना नदी में उनके नहाते समय वस्त्र उठा ले जाने की आदि लीलाएं दिखाई गई। उधर भगवान कृष्ण ने इंद्र का घमंड समाप्त करने के लिए अपनी उंगली से गोवर्धन पर्वत को उठाकर लोगों की रक्षा की। इसके बाद यहां होलिया का भी सुंदर दृश्य दिखाया गया। लीला को देखने के लिए लधौली गुरौली, विरगुल, गोली, बालातड़ी, भिंगराड़ा, गड्यूड़ा, चल्थियां, मढ्योली, रीठा साहिब आदि दूर – दूर से आकर दर्शकों ने श्रीकृष्ण लीला का रसास्वादन किया तथा कमेटी व पात्रों को पारितोषिक देकर उनका मनोबल बढ़ाया।