चंपावत। ग्रामीण क्षेत्रों में पशु स्वास्थ्य, पशु बीमा व गरीबतम परिवारों की पशु पालन से त्वरित आय वर्धन व जागरुकता प्रसार में पशु सखियों की भूमिका महत्वपूर्ण है, यह बात विकास खण्ड सभागार चंपावत में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, ग्रामोत्थान व पशुपालन विभाग के सहयोग से आयोजित पशु सखियों की बैठक व किट वितरण कार्यक्रम के दौरान बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह ने कही।
इस मौके पर पशु चिकित्सा अधिकारी डा नन्दन सिंह आगरी द्वारा उपस्थित पशु सखियो को पशु रोगों से संबंधित विभिन्न दवाईयों व उपकरणों के उपयोग की जानकारी देते हुए पशुओं में होने वाले वाह्य एवं आंतरिक रोगों के कारण व निदान की जानकारी दी गई।
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी वसुंधरा गर्ब्याल ने कहा कि पशुसखी अपने क्षेत्र में पशुपालन विभाग एवं पशुपालकों के बीच एक सम्पर्क सूत्र का कार्य करते हुए पशुओं के प्राथमिक उपचार में सहयोग व गंभीर रूप से बीमार पशुओं को बेहतर इलाज करवाने के लिए पशुपालकों का प्रेरित करेंगी।
कार्यक्रम के समापन से पूर्व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा 12 पशुसखियों को पशुसखी किट वितरित करते हुए किट में रखी सामाग्री ,दवाई व उपकरणों के सदुपयोग हेतु प्रेरित करते हुए आवश्यक मार्गदर्शन दिया गया।
कार्यक्रम में एपीडी विम्मी जोशी, डीपीएम ग्रामोत्थान शुभंकर कुमार झा, डीटीई कैलाश चंद्र, रीप के सहायक प्रबंधक प्रकाश चंद्र पाठक, अतुल सिरस्वाल, हिमांशु, नीरज आदि ने विचार रखे।
