चम्पावत! बृहस्पतिवार को कोट केंद्रीय गाँव, पोस्ट ऑफिस पूर्णागिरी, जिला चम्पावत के मनोज राम करीब 3:00 बजे SSB सीमा चौकी खेत के गेट में बेहोशी हालत में सहायता मांग रहे थे | तुरन्त SSB जवानों द्वारा मनोज राम को कन्धे में लेकर चल्थी नदी में पार करवाया और प्राथमिक उपचार हेतु SSB वाहन मंगाकर जिला अस्पताल टनकपुर में पहुचाया तब तक मनोज राम बेहोशी हालत में थे | जैसे ही मनोज राम को होस आया तो उन्होंने बताया कि मेरे साथ एक ढाई साल का बच्चा कार्तिक कुमार s/o गणेश राम गाँव कोटकेन्द्रीय के निवासी थे |

उन्होंने बताया हम एक परिवार शादी में शामिल होने पहाड़ के रास्ते जा रहे थे | वही अश्रिनी नाला के ऊपर कुछ ही दुरी पर अचानक मधुमक्खी के काटने से सभी लोग जान बचाने हेतु इधर-उधर भागने लगे | तब कार्तिक कुमार जो ढाई साल का बच्चा था वो मेरे गोद में था | मधुमक्खी के काटने से हम सभी परिवार जगल में बिखर गए और दौड़ने से कार्तिक कुमार मेरे गोद से गिर गया और मेरे से दूर हो गया में किसी तरह जान बचा कर SSB कैम्प के पास आया |


उपरोक्त घटना को समझकर समवाय प्रभारी उप निरीक्षक पुष्कर सिंह द्वारा स्थानीय पुलिस तथा वाहिनी मुख्यालय के कमांडेंट को सूचना दी, कमांडेंट प्रमोद देवरानी के दिशानिर्देश के साथ रात 10:00 बजे से SSB की गस्त टीम और स्थानीय पुलिस के साथ अर्शानी नाला के पास पहाडी क्षेत्र में खोज बीन की | सर्च टीम की कड़ी मशक्कत के बाद सुबह करीब 07:00 बजे बच्चे को बेहोशी हालत में झाड़ी के पास देखा गया जिसे तुरन्त जिला अस्पताल टनकपुर SSB द्वारा प्राथमिक उपचार हेतु भेजा गया | वर्तमान समय में कार्तिक कुमार की गंभीर हालत है | जिसमे SSB की गस्त दल के उपनिरीक्षक पुष्कर सिंह, मुख्यआरक्षी राजीव कुमार, धर्मेन्द्र त्रिपाठी,लक्ष्मी कुमार,सुशील कुमार,योगेन्द्र कुमार आदि जवान की मुख्य भूमिका रही|

By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!