राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, चम्पावत में “बौद्धिक सम्पदा अधिकार प्रकोष्ठ” द्वारा आयोजित ऑनलाइन लेक्चर सीरीज का समापन हुआ, यूकोस्ट, देहरादून द्वारा प्रायोजित इस कार्यक्रम में यूकोस्ट के वैज्ञानिक डॉ हिमांशु गोयल द्वारा परंपरागत ज्ञान, जैव विविधता संरक्षण, लोक संगीत, लोक कलाओं पर आधारित ज्ञान को संरक्षित करने पर विभिन्न व्याख्यान दिए, तथा विभिन्न वस्तुओं को संरक्षित करने हेतु ऑनलाइन ऑफलाइन फॉर्म भरने की कार्यविधि बताई, समन्वयक डॉ बृजेश्वर प्रसाद ओली द्वारा उत्तराखंड में भौगोलिक संकेतों के बारे में जानकारी दी तथा बताया कि भौगोलिक संकेतको के टेग लेने हेतु एक समूह या एसोसियेशन को ही जी आई टैग दिया जाता है, डॉ देवकी नन्दन द्वारा पेटेंट फाइल कैसे किया जाता है का प्रायोगिक अभ्यास करवाया गया, साथ ही रिसर्च पेपर व पीएचडी हेतु थीसिस लिखने की कला बताई तथा ऑस्ट्रेलिया एवं चेक गणराज्य में किये गये शोध अनुभव को साझा किया, इस लेक्चर सीरीज में डॉ विवेक कुमार एवं डॉ उपेन्द्र सिंह चौहान ने भी अपने व्याख्यान दिए. ये कार्यक्रम दिनाँक 23/12/2023 से लेकर दिनाँक 19/03/2024 तक समय समय पर आयोजित किया गया जिसमें कुल 16 ऑनलाइन/ऑफलाइन लेक्चर के माध्यम से छात्र छात्राओं को बौध्दिक सम्पदा से संबंधित प्रत्येक जानकारी देने की कोशिश की गई, तथा इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा भी बढ़चढ़ कर भागीदारी की, महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा विद्यार्थियों से अनुरोध किया कि वे सीखी हुई विधाओं/ज्ञान का अपने जीवन मे प्रयोग करें, यूकोस्ट महानिदेशक प्रोफेसर दुर्गेश पंत द्वारा कार्यक्रम के सफल आयोजन की बधाई दी कार्यक्रम में निकिता, सोनू भंडारी, लक्ष्मी रावत, ज्योति, पूजा गहतोड़ी, दिया भंडारी, अनुष्का मेहता, डिकरी, साक्षी अटवाल, बबीता बिष्ट, निर्मला, राहुल जोशी, बल्लभ भट्ट, सलोनी, तनुजा तिवारी, अध्यक्ष मुकेश महर, पूजा, सौरभ जोशी आदि उपस्थित थे,