लोहाघाट। क्षेत्रीय विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने अल्मोड़ा-जयंती-भनौली सड़क मार्ग से थापलागूंठ गांव को जोड़ने के लिए 3.30 किलोमीटर लंबी सड़क एवं कोटेश्वर नदी में 18 मी. लंबे पुल के निर्माण जैसे कार्य को स्वीकृत कराने में सफलता प्राप्त की है जिसके लिए यहां के लोग आजादी के बाद से लगातार इस मांग को करते आ रहे थे।इस सड़क एवं पुल के बनने से स्थानीय लोगों का 50 किलोमीटर लंबा सफर कम हो जाएगा बल्कि इससे अल्मोड़ा -चंपावत ज़िले के लोगों को आने-जाने में समय व धन की बचत होगी। इसी प्रकार टाकखंदक से बालातड़ी सड़क को खरही सड़क से जोड़ने के लिए ढाई किलोमीटर सड़क की स्वीकृति कराई है। इससे लधियाघाटी क्षेत्र के लोगों को तो लाभ होगा ही इससे भिगराडा़ जाने वालों को 10 किलोमीटर का कम सफर करना पड़ेगा।आज तक यहां के लोगों को टाकखंदक से भिगराडा़ आना जाना पड़ता था। तुंगीधार-सकदेना-ताकबलवाडी तक 3 किलोमीटर सड़क के अतिरिक्त वालिक-गागर सड़क मार्ग के आठवें किलोमीटर से टकनागुरौं तक मोटर मार्ग के नवनिर्माण के अलावा टकनागूंठ- सिल्योंडीगूंठ मोटर मार्ग के चौंडागूंठ के तोक अल्यूरा तक 3.20 किमी लंबी सड़क एवं 24 मीटर स्पान का पुल के निर्माण की भी स्वीकृति मिल गई है ।
विधायक अधिकारी के अनुसार दो-चार किलोमीटर लंबी सड़कों को दूसरी सड़कों के बीच जो मिसिंग लिंक रह गया था,उन्हें जोड़ने से यहां का यातायात सुगम,सस्ता एवं गंतव्य की दूरी कम होने से लोगों को बहुत बड़ी राहत मिलेगी। शासन द्वारा सभी कार्यों के लिए टोकन मनी जारी कर दी गई है। विधायक अधिकारी ने मुख्यमंत्री के प्रति जहाँ आभार व्यक्त किया है वही क्षेत्र की ज्वलंत आवश्यकताओं को पूरा करने की दिशा में उनके द्वारा जो प्रयास किए जा रहे हैं उसकी ख़ुशी में यहाँ लोगों द्वारा आपस में एक दूसरे का मुँह मीठा कर ख़ुशी का इज़हार किया जा रहा है।कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता भागीरथ भट्ट के अनुसार विधायक के क्षेत्र में आने पर कांग्रेस कार्यकर्ता उनका सामूहिक रूप से स्वागत कर आभार प्रकट करेंगे।