देवीधुरा। परमाणु युग में पाषाण युद्ध के लिए विख्यात बाराही धाम का बग्वाल मेला इस दफा 16 से 26 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा। जिलाधिकारी नवनीत पांडे 12 जुलाई को चंपावत में जिला स्तरीय अधिकारियों, चार खाम सात थोक एवं बाराही मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों की मौजूदगी में मेले के कार्यक्रमों को अंतिम रूप देंगे। पहले यह बैठक 8 जुलाई को देवीधुरा मंदिर प्रांगण में आयोजित की गई थी, जिसे आपदा के चलते स्थगित कर दिया गया था। इस बीच जिलाधिकारी समेत जिले के सभी अधिकारियों के आपदा राहत कार्य में जुटे रहने के कारण अब यह बैठक चंपावत कलेक्ट्रेट सभागार में 12 जुलाई को सुबह 11:00 बजे से होगी। मंदिर कमेटी के मुख्य संरक्षक लक्ष्मण सिंह लमगड़िया ने सभी संबंधित लोगों से बैठक में भाग लेने की अपील की है।