देवीधुरा। बाराही धाम में विगत दिनों एक आपराधिक प्रवृति के व्यक्ति के द्वारा खेत में काम कर रही वृद्ध महिला पर जान लेवा हमला कर उसका गलोंबंद लूटने की घटना ने पूरे बाराही धाम क्षेत्र में सनसनी पैदा करने के साथ इस शांत क्षेत्र में जो कालिख लगी थी उससे निपटने के लिए पुलिस व क्षेत्रीय लोगो ने मिलकर प्रयास किया उसकी मिसाल कम ही देखने को मिलती है।
दरअसल इस घटने का अनावरण करने के लिए यहाँ पुलिस एवं क्षेत्रीय जनता के बीच में जो सहयोग व समन्वय देखने को मिला उसी का परिणाम था कि अभियुक्त को 48 घंटे के अंदर ही नैनीताल ज़िले से मय गलोंबंद दबोच लिया गया। इस सामूहिक प्रयास की पूरे क्षेत्र में हर घर में चर्चा हो रही है।
जन सरोकारों को लेकर क्षेत्र में कार्य करते हुए अपनी विशिष्ट पहचान बना चुके युवा नेता राजेश बिष्ट की पहल पर यहाँ घटना का अनावरण करने वाले सभी पुलिस कर्मियों का नागरिक अभिनंदन किया गया। यह पहला अवसर है जब पुलिस कर्मियों को आम लोगो के साथ ताल मेल से काम करने पर उन्हें जनता द्वारा सामूहिक रूप से सम्मानित किया गया।
राजेश बिष्ट की अध्यक्षता व व्यापार संघ के उपाध्यक्ष चंदन बिष्ट के संचालन में हुए समारोह में मंदिर कमेटी के अध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट, हयात बिष्ट, बिशन चमियाल , ग्राम प्रधान ईश्वर बिष्ट, देव सिंह राणा, रमेश राणा, बिशन नेगी, प्रवीण जोशी, हरीश चमियाल, सोनू पांडेय, किशन नेगी आदि लोगो का कहना था कि थानाध्यक्ष डी एन गोस्वामी व चौकी प्रभारी देवेंद्र बिष्ट ने अपनी नई कार्य संस्कृति से न केवल मॉडल ज़िले की बदलती जा रही पुलिसिंग व्यवस्था में नये आयाम जोड़े है वही यहाँ का आम नागरिक अपने को पुलिस कर्मी मान कर पुलिस को ऐसा सहयोग दे रहा था कि आने वाले समय में किसी भी अपराधी की यहाँ अपराध करने की हिम्मत नहीं होगी।क्षेत्र के दिग्गज नेता लक्ष्मण सिंह लमगड़िया का कहना था कि राजेश बिष्ट की पहल पर जो कार्यक्रम आयोजित हुआ है इससे निश्चय ही यहाँ के सामाजिक वातावरण में नई तासीर आएगी।

इन पुलिस कर्मियों को किया गया है सम्मानित
थानाध्यक्ष देवनाथ गोस्वामी
चौकी प्रभारी देवेंद्र बिष्ट
हेड कांस्टेबल सुरेश सिंह
हेड कांस्टेबल रमेश नाथ
हेड कांस्टेबल इन्द्र सिंह
हेड कांस्टेबल प्रमोद भट्ट
हेड कांस्टेबल संतोष सिंह
हेड कांस्टेबल जीवन ग़ब्रयाल
कांस्टेबल नरेंद्र सिंह
कांस्टेबल दीपक सिंह
आरक्षी सचिन कुमार

By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *