देवीधुरा : पाटी ब्लॉक के समीप प्राचीन फुटलिंग सैम मंदिर इन दिनों श्रद्धालुओं से गुलजार हो गया है। जिसमें भाग लेने के लिए यहां देश के विभिन्न भू भागों से प्रवासी यहां आए हुए हैं। मौका है यहां के पौराणिक फ़ुटलिंग सैम मंदिर में चल रही अखंड पूजा पाठ एवं भजन कीर्तन की प्रतिवर्ष यहां शताब्दियों से श्रवण मास में लगातार 22 दिनों तक सामूहिक रूप से बड़ी सिद्धाता के साथ पूजा अर्चना करने का दौर चलता है जिसे स्थानीय लोग का आयोजन किया जा रहा है। इसे “बासी” कहा जाता है। इसी प्रकार का आयोजन डूंगरकोट गांव में भी किया जाता है। यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु अपनी मनौतियां मांगने के लिए आते रहते हैं। आयोजन के सातवें दिन जमनटाक, डूंगरकोट, बसान और अमौली से पहुंचे संगीतज्ञों ने भजनों से समूचे आयोजन स्थल को भक्तिमय कर दिया।
ग्रामीण जन जीवन में इस प्रकार के3 आयोजन लोगों को एक दूसरे पूरक बनाता है। उन्हें पूर्वजों की विरासत, संस्कार से जोड़ते आ रहे हैं। यहां रोज चल रही भजन संध्या में ग्रामीण रोज मर्रा की निराशा को भूलते हुए अपने को ईश्वरी सत्ता से जोड़ते आ रहे हैं। इस आयोजन में संगीतज्ञ सतीश जोशी ने श्रीराम और कृष्ण के भजनों पर इसी तान छेड़ी कि श्रोतागणों ने पूरी रात यूं ही मंदिर प्रांगण में बिता दी। संगीत प्रेमी दीपक पाण्डेय ने हनुमान चालीसा को संगीत सुरों के माध्यम से बेहतरीन तरीके से प्रस्तुत कर भक्तों की खूब तालियां बटोरी। बांसुरी वादक गोविंद पाटनी और ढोलक वादक विनोद जोशी, सचिन पाण्डेय और योगेश पाण्डेय ने इस भजन संध्या में चार चांद लगा दिया।कथा व्यास आचार्य प्रकाश पाण्डेय ने कहा कि इस प्रकार के सार्वजनिक आयोजनों से न केवल आपसी प्रेम भाव बढ़ता है अपितु संस्कृति से भी जुड़े रहते हैं। आज की भाग दौड़ भरी जीवन शैली के दौर में इस प्रकार के आयोजन अपने इष्ट देवी देवताओं से जुड़े रहने का संदेश भी देते हैं। उन्होंने कहा कलिकाल में भजन कीर्तन, सत्संग भगवत प्राप्ति एक मात्र सरल उपाय भी है।
सैम फुटलिंग बाबा पुजारी आचार्य विजय पाण्डेय ने सभी संगीत प्रेमियों और श्रोता जनो का धन्यवाद किया और 31 जुलाई यानि बृहस्पति वार को होने वाले जागन (जागर) में बड़ी संख्या में पहुंचकर देवी देवताओं का आशीर्वाद लेने का अनुरोध किया। इस आयोजन में स्थानीय युवा कपिल, योगी, बंटी, कमल पाण्डेय, प्रेम सिंह, सुरेश जोशी का विशेष योगदान रहा।

By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!