चंपावत ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना (रीप) द्वारा जिले के चारों ब्लाकों में अनुबंधित 09 संकुल स्तरीय संघो के लिए लेखाकार व एक बिजनेस प्रमोटर पदों हेतु ब्लॉक सभागार चंपावत में आयोजित परीक्षा शांति पूर्ण ढंग से संपन्न हो गयी,परीक्षा में 102 परिक्षार्थियों द्वारा अपना पंजीकरण कराया गया था, जिसमें 67 अभ्यर्थी ही शामिल हुए| रीप के सहायक प्रबंधक संस्थाएँ श्री प्रकाश चंद्र पाठक के अनुसार परिक्षाओं के परिणाम 03 अक्टूबर को घोषित कर प्रत्येक ब्लाक कार्यालय में चस्पा किये जायेंगे
परिक्षाओं को पारदर्शी वातावरण में संपन्न कराने के लिए सहायक खंड विकास अधिकारी आर पी जोशी को पर्यवेक्षक बनाया गया था
परीक्षा के संचालन में सहायक प्रबंधक सचिन चंकवान, अतुल सिरस्वाल, सुमित कुमार, नीरज पंत तथा एन आर एल एम के जिला थिमेटिक विशेषज्ञ कैलाश चंद्र ने सहयोग किया