लोहाघाट। राजीव नवोदय विद्यालय की स्थापना के 20 वर्षों में पहली बार किसी जिलाधिकारी ने इस आवासीय विद्यालय का चप्पे-चप्पे का निरीक्षण कर वहां की अव्यवस्थाओं से रूबरू हुए तथा विद्यालय प्रशासन को आगाह किया कि यहां पढ़ने वाले सभी बच्चों का माता-पिता की तरह ध्यान रखते हुए उनके भविष्य को सुनिश्चित करने में आ रही सभी बाधाओं को दूर किया जाय तथा प्रभारी प्राचार्य समस्याओं के समाधान के प्रयासों के लिए लगातार उनसे संवाद स्थापित करें।
जिलाधिकारी ने परिसर में व्याप्त गंदगी पर रोष प्रकट करते हुए यहां एक और पर्यावरण मित्र तथा होमगार्ड की तैनाती करने का निर्देश दिया। निरीक्षण में जिलाधिकारी ने पाया कि बच्चों के शिक्षक स्तर को ऊंचा उठाने एवं यहां की व्यवस्थाओं में सुधार लाने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करना होगा।
निरीक्षण के बाद प्राचार्य, विद्यालय के शिक्षकों एवं अभिभावकों की बैठक आयोजित कर तीन दिन के भीतर विद्यालय की कार्यदायी संस्था यूपी निर्माण निगम की डीपीआर प्रस्तुत करने किन किन मदों में धनराशि मिली है? खनन न्यास से मिले धन का कार्य किसी अलग कार्यदायी संस्था से कराने, भवनों की मरम्मत, नए भवनों के प्रस्तावों के साथ शीघ्र ही विद्यालय को 50 हजार लीटर पानी की आपूर्ति करने, विद्यालय में इन्वर्टर व आर ओ लगाने, सोलर वाटर हीटर को ठीक करने के अलावा पुस्तकालय, वाचनालय, प्रयोगशाला को अप टु डेट करने का निर्देश दिया। डीएम ने काम न करने वाले लोगों को तत्काल हटाकर उनके स्थान में नई नियुक्तियां करने का निर्देश दिया कहा विद्यालय में काम का दाम देने की संस्कृति को विकसित किया जाय। जिलाधिकारी जब कक्षाओं में गए तो उन्होंने एक शिक्षक का रोल अदा किया। अभिभावकों ने जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण करने के बाद लिए गए निर्णयों को लेकर उम्मीद जाहिर की कि अब वह दिन दूर नहीं, जब विद्यालय के अच्छे दिन आएंगे। इस अवसर पर प्रभारी सीईओ भारत जोशी व बीईओ भानुप्रताप कुशवाहा ,पीटीए अध्यक्ष सहित कई अभिभावक उपस्थित थे।