लोहाघाट। मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत जिलाधिकारी नवनीत पाण्डे ने लोहाघाट में शहीद स्थल में आयोजित भव्य कार्यक्रम में शहीदों को नमन करते हुए वीरांगनाओं एवं सेनानियों के आश्रितों को सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने ध्वजारोहण कर वीर सैनिकों की शहादत पर दो मिनट का मौन रखा। तीलू रौतेली पुरस्कार से सम्मानित की गई शांभवी मुरारी को भी जिला प्रशासन की ओर से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर लोहाघाट में भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ है, जिसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा गौरव सेनानियों के सम्मान में मेरी माटी मेरा देश अभियान की मूल भावना के तहत सभी ग्राम पंचायतों से मिट्टी एकत्रित कर दिल्ली कर्त्तव्य पथ पर ले जाई जाएगी।
इससे पूर्व महिलाओं, स्कूली बच्चों, एसएसबी, आईटीबीपी आदि द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसमें अध्यक्ष जिला पंचायत ज्योति,अध्यक्ष नगर पालिका लोहाघाट गोविन्द वर्मा, आईटीबीपी कमांडेंट डीपीएस रावत, सीडीओ राजेन्द्र सिंह रावत, एसडीएम रिंकू बिष्ट, डिप्टी कमान्डेंट एसएसबी नितिन कुमार, पूर्व सैनिक लीग के अध्यक्ष आर एस देव, रघुवीर सिंह, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष लता वर्मा सहित विभिन्न विद्यालयों के बच्चे,वीर शहीदों के परिजन,स्थानीय महिलाएं आदि उपस्थित रहे। बाद में महिलाओं द्वारा सामूहिक रूप से झोड़ों का भी गायन कर देश की आजादी पर खुशी का इजहार किया। जिलाधिकारी ने भव्य व आकर्षक अयोजन के लिए सभी लोगों को बधाई दी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे, जिन्होंने नवागत जिलाधिकारी का स्वागत किया। इससे पूर्व जिलाधिकारी ने लोगों को राष्ट्रीय एकता व अखंडता के लिए शपथ दिलाई।