लोहाघाट। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष पर लोहाघाट नगर पालिका को पार्क की सौगात दी है। नगर के रैन बसेरे के समीप प्रस्तावित यह ऐसा पार्क बनेगा जो नगर का आकर्षण का केंद्र ही नहीं बल्कि लोगों को मानसिक रूप से सुकून देगा। स्वामी विवेकानंद जी के नाम से स्थापित होने वाले इस पार्क के लिए 88 लाख 77000 हजार स्वीकृत किए गए हैं जिसमें 53 लाख 26 हजार रुपए की प्रथम किस्त नगर पालिका को मिल चुकी है। नगर पालिका के अध्यक्ष गोविंद वर्मा के अनुसार माननीय मुख्यमंत्री जी ने नगर को ऐसी सौगात दी है जो प्राकृतिक रूप से सुंदर एवं भव्य नगर का एक आकर्षण का केंद्र बनेगा जिसे देखने के लिए दूर दूर से क्षेत्र के लोग यहां आकर अपनी भाग दौड़ भरी जिंदगी में कुछ समय सुकून लेंगे। अध्यक्ष बर्मा ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में मॉडल जिले में रोज विकास की नई कड़ियां जुड़ती जा रही है।
