लोहाघाट। राजीव नवोदय विद्यालय का 18वां वार्षिकोत्सव समारोह रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हो गया। मुख्य अतिथि नगर पालिका के निवर्तमान अध्यक्ष गोविंद वर्मा एवं विशिष्ट अतिथि आईटीबीपी के द्वितीय कमान अधिकारी बी आर मीणा, सहायक सेनानी जगदीश प्रसाद व जेपी मिश्रा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। छात्राओं ने सरस्वती वंदना के साथ स्वागत गीत प्रस्तुत किया। छात्र-छात्राओं द्वारा अपने कार्यक्रमों के जरिए देश के विभिन्न भू-भागों की संस्कृति मंच में परोस कर दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। प्राचार्य आर के मिश्रा ने विद्यालय का वार्षिकोत्सव प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा यहां के बच्चे लगातार हर क्षेत्र में आगे बढ़ते जा रहे हैं। उन्होंने अतिथियों का विद्यालय परिवार की ओर से स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने विद्यालय की वर्ष भर की विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर उन्हें सम्मानित किया।