चंपावत। महिला दिवस सप्ताह के तहत रीप एवं ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा महिलाओं को हर क्षेत्र में आगे लाने के लिए जहाँ निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं, वही दूसरी ओर महिलाओं को उनकी शक्ति व सामर्थ्य का भी एहसास कराया जा रहा है
पहाड़ की महिलाओं ने अपनी क्षमता के बल पर अपनी शान व पहचान बनायी है।
खर्ककार्की में महिला दिवस सप्ताह के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए ब्लॉक प्रमुख रेखा देवी ने महिलाओं को उनकी क्षमता, शक्ति एवं सामर्थ्य का एहसास कराते हुए कहा कि वे समय की गति व बदलती परिस्थितियों में स्वयं आगे बढकर नेतृत्व क्षमता का विकास करे इससे उन्हें किसी सहारे की आवश्यकता नहीं होगी
कार्यक्रम का संचालन करते हुए रीप के सहायक प्रबंधक प्रकाश पाठक ने महिलाओं का स्वागत करते हुए कहा कि रीप के माध्यम से उन्हें सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, वैचारिक रुप से सशक्त किया जा रहा है, उन्होंने कहा कि राज्य व केन्द्र सरकार महिलाओं के समग्र विकास के लिए तत्पर है, उन्होंने यह भी कहा कि महिला बच्चों के आचार, विचार व संस्कार की भी जननी है, वह जैसा परिवार व समाज चाहती है वह उनके ऊपर निर्भर करता है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने समूहों से जुडी पांच लखपति दीदी महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया
सुनीता सेठी की अध्यक्षता में हुये समारोह में आर बी आई से इनक्यूबेसन मैनेजर पंकज बिष्ट, एन आर एल एम से क्षेत्र समन्वयक मीना चंद्रा, ग्राम विकास अधिकारी आशा गोस्वामी, कमला देवी, भावना सेठी, नवीन बिष्ट, प्रियंका बिष्ट आदि ने विचार रखे।
