चम्पावत। जनपद में लगातार आमजन की समस्याओं के निस्तारण हेतु तहसील दिवस, चौपालों, बहुउद्देश्यीय शिविरों आदि का आयोजन किया जा रहा है और लोगों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है।
इसी क्रम में मंगलवार को विकास खण्ड सभागार पाटी में आयोजित तहसील दिवस में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, आवास निर्माण, कृषि बीमा, मनरेगा आदि से सम्बंधित कुल 20 फरियादियों की समस्याओं को सुना गया।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत ने कहा कि आमजन की समस्याओं, शिकायतों का समाधान त्वरित व समयबद्ध तरीके से किया जाएगा तथा लोगों की मौके पर निस्तारित होने वाली समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा तथा उच्च स्तर पर हल होने वाली समस्याओं को आवश्यक कार्यवाही हेतु उच्चाधिकारियों के सम्मुख रखा जाएगा। उन्होंने लोगों की समस्याओं का निस्तारण अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से करने के निर्देश दिए।


तहसील दिवस में ग्राम गूम, छत्री विहार की पेयजल की समस्या रही, ग्रामीणों ने बताया की विश्व बैंक की योजना अंतर्गत गूम पेयजल योजना से पाटी नगर को भी जोड़ा गया है,जिस कारण गूम के लिए बनी योजना से समुचित पानी नहीं मिल रहा हैं, गूम ग्रामीणों का कहना था कि अब पाटी के लिए लिफ्ट पेयजल योजना बन गई हैं तो अब गूम की पेयजल योजना से पेयजल की आपूर्ति सिर्फ गूम वासियों को ही दी जाए। इस संबंध में पेयजल निगम एवं जल संस्थान के अधिकारियों को तत्काल समस्या का समाधान किया जाय।

ग्रामीणों ने वालिक से गागर तक सड़क में क्षतिग्रस्त कलमठ व पैराफिट मरम्मत की मांग की, जिस पर लोक निर्माण विभाग से आए अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि शीघ्र ही सड़क का निरीक्षण कर मरम्मत का कार्य किया जाएगा, सुनडूंगरा के ग्रामीणों द्वारा गांव के मकानों की सुरक्षा हेतु चेक डेम का निर्माण करने की मांग की गई, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने जिला विकास अधिकारी को मनरेगा से उक्त सुरक्षात्मक कार्य कराने के निर्देश दिए, गहतोड़ा गांव के पूर्व सैनिक द्वारा पेयजल की समस्या से अवगत कराया गया, जिस पर सीडीओ ने एक सप्ताह में पेयजल की समस्या के समाधान करने के निर्देश जल संस्थान को दिए। साथ ही पूर्व सैनिक द्वारा गहतोड़ा गांव में विगत 5 वर्षों में गांव में विभिन्न निधियों से कराए गए कार्यों तथा आंगनबाड़ी की योजनाओं की जानकारी सूची बोर्ड गांव के सार्वजनिक स्थान में लगाए जाने की भी मांग की। जिस पर सीडीओ ने जिला पंचायत राज अधिकारी तथा ग्राम पंचायत विकास अधिकारी को एक सप्ताह में सार्वजनिक स्थानों में बोर्ड लगाए जाने के निर्देश दिए, ग्राम प्रधान भूमवाड़ी दीपक भट्ट द्वारा पीएमजीएसवाई सड़क की अनियमितता की जांच की मांग की गई, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि उप जिलाधिकारी के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम द्वारा इस संबंध में जांच कराई जाएगी, क्षेत्र वासियों द्वारा पाटी बाजार से तहसील कार्यालय तक क्षतिग्रस्त सड़क एवं नाली मरम्मत की मांग की गई, जिस पर सीडीओ ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को शीघ्र ही मरम्मत कार्य करने के निर्देश दिए, गूम के ग्राम प्रधान हेम शर्मा ने गांव की निर्मित सड़क में नाली निर्माण तथा पानी की निकासी की व्यवस्था करने की मांग की गई, जिस पर सीडीओ ने लोक निर्माण विभाग को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए, कजीना गांव निवासी भगवती प्रसाद जोशी द्वारा क्षतिग्रस्त पाइप लाइन तथा पेयजल लाइनों में मिट्टी होने के कारण स्वच्छ पानी न मिलने तथा पानी की समुचित आपूर्ति ना होने की शिकायत की गई, जिस पर सीडीओ ने जल संस्थान के अधिकारियों को शीघ्र इस समस्या के निस्तारण के निर्देश दिए, ग्राम अनर्पा के लक्ष्मी जोशी द्वारा गांव के प्राथमिक विद्यालय में अध्यापकों की तैनाती तथा चाहरदीवारी निर्माण व शौचालय निर्माण की मांग की गई, जिस पर सीडीओ द्वारा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। ग्रामीणों द्वारा पाटी मुख्य बाजार में सुलभ शौचालय का निर्माण किए जाने की भी मांग की गई, चौड़ापिता की कुसुम द्वारा सड़क एवं सिंचाई की समस्या रखी गई, ग्राम प्रधान सकदेना दीपक पीएमजीएसवाई द्वारा सकदेना को काटी गई सड़क की भूमि का मुआवजा दिलाए जाने की मांग की गई, सज्जन राम द्वारा ग्राम सुनदगड़ा में आवास दिलाए जाने की मांग की गई, जिस पर सीडीओ ने नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।


आयोजित तहसील दिवस पर थाना अध्यक्ष देवनाथ गोस्वामी द्वारा साइबरक्राइम के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि साइबर घटना होने पर तुरंत 1930 टॉल फ्री नंबर पर कॉल करें। साथ ही उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों से अपील कि वह भांग की खेती ना करें क्योंकि इससे लोग विशेषकर युवा नशे की गिरफ्त में आ रहे है। उन्होंने भांग की खेती के अलावा गांव में अन्य स्वरोजगार करने की अपील की।
तहसील दिवस के मौके पर क्षेत्र प्रमुख पाटी सुमनलता, अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा, मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी पुरोहित, उप जिलाधिकारी पाटी रिंकु बिष्ट, खंड विकास अधिकारी सुभाष लोहिनी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, जन प्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, ग्रामीण उपस्थित रहे।

By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

NEWS