लोहाघाट। राजकीय पीजी कॉलेज के महाविद्यालय के एंटी ड्रगसेल के तत्वावधान में “”ज़िन्दगी को हां और नशीले प्रदार्थों को ना” मुहिम के अन्तर्गत एक शपथ कार्यक्रम सम्पन्न करवाया गया। जिसमें परीक्षा के उपरांत छात्र छात्राओं को शपथ दिलवाई गई। जिसमें स्वयं को तथा स्वयं से जुड़े सदस्यों को नशीले पदार्थों से दूर रहने की प्रतिज्ञा ली गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ संगीता गुप्ता ने की, शपथ कार्यक्रम में एण्ट्री ड्रग सेल के नोडल डॉ लता कैड़ा व सदस्य डॉ सुमन पान्डेय्, डॉ रवि सनवाल डॉ सुनील कुमार, डॉ मीना कुमारी डॉ रूचिर जोशी, डॉ दिनेश व्यास, डॉ नीरज काण्डपाल, रमेश चंद्र भट्ट, रमेश चंद्र जोशी, प्रेम गिरि सहित, महाविद्यालय के अनेक छात्र, छात्राएं उपस्थित रहीं।