
लोहाघाट। आतंकवादी अमृतपाल के उत्तराखंड में छिपे होने की संभावनाओं को देखते हुए पुलिस और खुफिया तंत्र एकदम सक्रिय हो गया है। अमृतपाल के मीठे-रीठे के चमत्कार के लिए दुनिया में प्रसिद्ध गुरुद्वारा श्री रीठा साहिब में समेत भारत नेपाल सीमा का विभाजन करने वाली महाकाली नदी में विशेष चौकसी की जा रही है। रीठा साहिब में आने वाले प्रत्येक तीर्थयात्री का आधार कार्ड मोबाइल आदि की चेकिंग की जा रही है। इसके लिए बकायदा गुरुद्वारे से आधा किलोमीटर दूर रेन बसेरे के पास बैरियर लगा दिया गया है। जहां प्रत्येक यात्री की सघन चेकिंग की जा रही है।इस बीच पुलिस एवं स्थानीय अभिसूचना इकाई द्वारा गुरुद्वारा प्रबंधक एवं गुरुद्वारा के सभी सेवादारों की विशेष बैठक आयोजित कर उन्हें ताजा घटनाक्रम से अवगत कराया गया। गुरुद्वारा प्रबंधक जत्थेदार बाबा श्याम सिंह ने कहा कि गुरुद्वारा जैसे पवित्र स्थान को आतंकवादियों के प्रवेश से अपवित्र कराने का कोई भी प्रयास नहीं होने दिया जाएगा। उनका कहना था कि सिक्खोकी आन बान शान को कलंकित करने वालों के लिए गुरुद्वारा में कोई ठौर नहीं होती है। इस कार्य मैं गुरुद्वारा प्रबंधक द्वारा बाकायदा रजिस्टर बनाकर हर तीर्थयात्री का हुलिया नोट किया जा रहा है।तथा अपने सभी सेवादारों को ऐसे किसी भी संदिग्ध व्यक्ति के देखने पर उसकी सूचना तत्काल पुलिस को देने को कहा गया है । गुरुद्वारा प्रबंधक का कहना था कि वह पहले से ही यहां चौकसी बरते हुए है।