चंपावत। आगामी 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा सामान्य निर्वाचन में शत प्रतिशत मतदान हो। कार्मिक आवश्यक रूप से अपना मत का प्रयोग करें। इस हेतु जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त नोडल/सहायक नोडल अधिकारी, समस्त जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी कार्मिक का मत ना छूटे। इस संबन्ध में निर्वाचन में लगे अपने स्तर से भी सूचित करेंगे। सभी को लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा लेने का व लोकतंत्र को मजबूत करने के अधिकार के साथ साथ जिम्मेदारी भी है। इस हेतु लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में आवश्यक निर्वाचन ड्यूटी में कार्यरत कार्मिक, अधिकारी जो निर्वाचन दायित्व के कारण मतदान दिवस में अपने गृह/ बूथ या मतदेय स्थल पर मतदान करने हेतु उपस्थित नहीं हो सकते हैं। उन्हें पोस्टल बैलट, ईडीसी उपलब्ध कराया जाएगा।इस हेतु उन्होंने लोकसभा निर्वाचन में लगे समस्त कार्मिकों से कहा की ऐसे कार्मिक जो मतदाता के रूप में 03 अल्मोड़ा पिथौरागढ़ संसदीय क्षेत्र अंतर्गत सूचीबद्ध हैं वह फार्म 12 ‘ क’,तथा अन्यत्र संसदीय क्षेत्र के मतदाता हेतु फार्म 12 नियत है वह अपने-अपने संसदीय क्षेत्र के लिए फॉर्म भरकर कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी/सहायक नोडल पोस्टल बैलेट राजेंद्र प्रसाद बिष्ट को तीन कार्य दिवसों में उपलब्ध कराएंगे, ताकि संबंधित कार्मिक को ससमय पोस्टल बैलट या ईडीसी उपलब्ध हो सके।