चम्पावत/लोहाघाट। बुधवार पांच जून की शाम छह बजे बाद चम्पावत जिले के पहाड़ी क्षेत्र में तेज अंधड़, बारिश हुई। चम्पावत में फर्त्याल गार्डन के पास पेड़ गिरने से मोटर वर्कशॉप में मरम्मत के लिए आई तीन कार क्षतिग्रस्त हो गईं। गनीमत रही कि उसकी चपेट में कोई नहीं आया। त्यारकुड़ा में पूर्णागिरि मंदिर के समीप स्थित पॉपलर का भारी भरकम पेड़ धराशायी हुआ। गनीमत रहा वह मंदिर के ऊपर नहीं गिरा। वहीं एनएच पर स्वांला में आंधी के चलते एनएच पर भारी भरकम पेड़ गिर गया। इससे यातायात मार्ग बाधित हो गया। काफी देर इंतजार के बाद किसी तरह जेसीबी की मदद से पेड़ को सड़क से हटाकर यातायात सुचारु कराया गया। चम्पावत जवाहर नवोदय विद्यालय के पास धीरज पांडे व कैलाश राम के घर व गौशाला की छतें उड़ गईं। लोहाघाट में हिटलर बाजार में एसएसबी कैंप के पास पिकअप वाहन के ऊपर पेड़ गिर गया। तूफान से पेड़ गिरने के चलते चम्पावत-मंच-तामली सड़क के पास घंटों बंद रही। मंच की पुलिस चौकी के प्रभारी मनोहर सिंह रावत और उनकी टीम ने मौके पर पहुंच ग्रामीण राहुल बोहरा, जगदीश सिंह, अशोक महर, वाहन चालक विक्रम सिंह, राजू सिंह आदि के साथ मिल रोड खोलने के लिए रास्ते में आए पेड़ों को काटने में जुटे रहे। चम्पावत और मैदानी क्षेत्र टनकपुर-बनबसा में भी एक घंटे से अधिक समय तक बिजली सप्लाई बाधित रही।

By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *