लोहाघाट। असाडी वायुरथ महोत्सव सुई – बिशुंग का एक प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी नवनीत पाण्डे से मिला तथा उन्हें महोत्सव के संबंध में विस्तृत जानकारी दी । जिला अधिकारी ने कहा महोत्सव के आयोजन में जिला प्रशासन पूरा सहयोग करेंगा। उन्होंने महोत्सव में आयोजित होने वाली विकास प्रर्दशनी स्टाल लगाने हेतु संबंधित लोगों को निर्देशित किया गया। इसके अलावा महोत्सव में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों, खेल अन्य शैक्षिक प्रतियोगिता में भी सहयोग देने के लिए कहा। महोत्सव आयोजन समिति कि ओर से श्याम चौबे, भुवन चौबे, सचिन जोशी, गौरव डुंगरिया, कैलाश तलनिया, हरिश राम, मदन पुजारी, ललित जोशी, राजू ढेक, योगेश ओली, बिनोद पुजारी, द्वारा एसपी अजय गणपति, सीडीओ संजय सिंह, सीईओ एमएस बिष्ट, आदि से भी अलग अलग भेंट कर सहयोग की अपील की एसपी ने कहा महोत्सव में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे।