लोहाघाट। उत्तराखंड राइटर्स अवार्ड फेस्टिवल में प्रमुख समाज सेविका, योग प्रशिक्षक, नेचुरल हेल्थ एक्सपर्ट एवं ख्यातिप्राप्त कवित्री सोनिया आर्या को इस वर्ष का उत्तराखंड आइडियल वूमेन अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान विगत दिवस हल्द्वानी में विश्व हिंदी रचनाकार मंच द्वारा आयोजित समारोह में मंच के फाउंडर अध्यक्ष रघुवीर ठाकुर द्वारा दिया गया। इस अवसर पर अपनी रचनाओं से हिंदी भाषा को गौरव प्रदान करते आ रहे डॉ कनक पाणी, डॉ विभा प्रकाश, डॉ वीरेंद्र गौतम, डॉ पुष्प लता जोशी, डॉ बीना मथेला ने सोनिया को बधाई देते हुए कहा कि वह ऐसी प्रतिभा शाली महिला है जिनको पुरस्कार मिलने से यह पुरस्कार स्वयं को गौरवान्वित महसूस करेगा। मालूम हो कि सोनिया को समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए उन्हें इस वर्ष तीलू रौतेली पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, सड़क परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा, जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय, जिलाधिकारी नवनीत पाण्डे, जिला आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारी डॉ आनंद सिंह आदि तमाम लोगों ने सोनिया को बधाई देते हुए कहा कि वह अपने कार्यों से लगातार क्षेत्र की अन्य महिलाओं को प्रेरित करने के साथ उत्तराखंड का गौरव बढ़ा रही है।