लोहाघाट।लधियाघाटी के खरही गांव में हवन यज्ञ के साथ हुआ श्रीकृष्णलीला का समापन। खरही में ग्यारह दिवसीय श्रीकृष्णलीला का समापन हो गया है।समापन अवसर पर पं जगदीश शर्मा, मुख्य यजमान चन्दन सिंह आदि ने विधिविधान के साथ हवन यज्ञ कराकर श्री कृष्णलीला का समापन किया। मुख्य यजमान चन्दन सिंह, भास्कर भट्ट, वर्तमान अध्यक्ष तुलसी प्रसाद शर्मा, सरपंच चन्द्र सिंह रावत, लीला निर्देशक खिलानन्द शर्मा,तवला वादक केशव दत्त शर्मा, गोविंद शर्मा, नवीन कोटिया, मुरली, शिवराज सिंह बोहरा,, उमापती जोशी , प्रेम नाथ , दीपक शर्मा, केशव दत्त ,चन नाथ, , पूर्व ग्राम प्रधान तुलसी प्रसाद शर्मा,भाष्कर भट्ट, महिमन प्रसाद शर्मा एवं समस्त खरही की जनता द्वारा हवन कुंड़ में आहुतियां दी।तथा भगवान से देश तथा क्षेत्र में सुख शांति व समृद्धि कीक्षकामना की।
इससे पहले बृहस्पतिवार को लीला के ग्यारहवें दिन श्रीकृष्ण ने इंद्र का घमंड़ चूर करने के लिए गोवर्धन पर्वत को अपनी उंगली मे उठा कर गोकुल वासियों की रक्षा की, जिसके बाद कंस का वध करने की लीला का मंचन किया गया। श्रीकृष्ण की ओर से असुर जातियों का उद्धार एवं अन्त कर समाज को बुराई से अच्छाई की ओर जाने का मार्ग बताने और अच्छे समाज का निर्माण करने की लीला का मंचन किया गया।