लोहाघाट-बीरगुल में आयोजित श्री ऐड़ी रामलीला महोत्सव में देर रात लव कुश नाटक के मंचन के साथ समापन हुआ। इस दौरान..
लीला निर्देशक कृष्ण चंद्र भट्ट के निर्देशन में आयोजित श्री ऐड़ी रामलीला महोत्सव में देर रात लव कुश नाटक के मंचन के साथ समापन हुआ। इस दौरान श्रीरामलीला में मंचन कर रहे कलाकारों को उपहार देकर सम्मानित किया गया।
रविवार देर शाम रामलीला महोत्सव के अंतिम दिन लव प्रशांत कुश चन्द्र प्रकाश नाटक का मंचन छोटे-छोटे बच्चों द्वारा किया गया। इस दौरान मंचन देखने दर्शक भाव विभोर हो गए। गिरीश चंद्र भट्ट, माधवानंद,वन विभाग से वनक्षेत्राधिकारी,मोहन विष्ट,पंकज रावत, विकास सिजवाली ,प्रेम भट्ट,भुवन चंद्र,भोला जोशी,नन्दू कोटिया , सतीश भट्ट,जगदीश जोशी, शेखर जोशी, और बाला दत्त भट्ट,प्रकाश भट्ट, दीपक भट्ट,मोती राम भट्ट,दर्शक मौजूद रहे।