लोहाघाट। डायट लोहाघाट में पूरे राज्य एवम् राष्ट्रीय स्तर के लिए दीक्षा पोर्टल में अपलोड करने हेतु सामाजिक विज्ञान विषय के गुणवत्तापूर्ण ई कंटेंट निर्माण की कार्यशाला का सुभारंभ प्राचार्य दिनेश सिंह खेतवाल, कार्यक्रम समन्वयक लता आर्य, डा अरुण तलनियां, शिवराज सिंह तड़ागी और मुख्य संदर्भदाता प्रकाश चंद्र उपाध्याय ने किया। माध्यमिक स्तर में सामाजिक विषय के अध्यापकों की ई कंटेंट निर्माण कार्यशाला में चम्पावत जनपद के दूर दराज के दुर्गम विद्यालयों के प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। कार्यक्रम समन्वयक लता आर्य ने आगामी सात दिवसों की कार्यक्रम की रूपरेखा प्रतिभागियों के समक्ष रखने के साथ ही विभिन्न सॉफ्टवेयर के बारे में प्रतिभागियों को विस्तार पूर्वक बताया ।
मुख्य संदर्भदाता प्रकाश चंद्र उपाध्याय द्वारा निर्मित किए जाने वाले ई कंटेंट को रुचिकर और आनंददायक बनाने हेतु ट्वीन क्राफ्ट सॉफ्टवेयर के माध्यम से कार्टून कैरेक्टर द्वारा पाठ्य सामग्री निर्माण करने के विविध तरीकों के बारे में जानकारी प्रदान की। उन्होंने प्रतिभागियों को काइन मास्टर एडिटिंग सॉफ्टवेयर तथा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन निर्माण करने के विविध तरीकों से प्रतिभागियों को अवगत कराया। कार्यशाला में रुची पांडे, उमेश सकलानी, राम प्रसाद कालाकोटी, अरिमर्दन यादव,निर्मल सिंह, गणेश दत्त पंत, चंद्र लाल शाह, वीके सिंह, दीपशिखा भट्ट, गोविंद बल्लभ पपनै, सुनील कुमार, आशा पांडे, कैलाश गोस्वामी आदि उपस्थित थे।