रीठासाहिब। लधियाघाटी क्षेत्र में थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट द्वारा यहां मादक पदार्थ की गिरफ्त में चलाए गए अभियान से लोगो को बड़ी राहत मिल रही है। थानाध्यक्ष द्वारा वाहन संख्या यूके 03 टीए 1955 अल्टो कार से शराब की अवैध होम डिलीवरी करने पर उसमें अवैध शराब बरामद करने के बाद वाहन के स्वामी पर 75 हजार रुपए का अर्थदंड लगाया है। इस टीम में थानाध्यक्ष का एसआई तेज कुमार, एएसआई कुंदन बोरा, कां मुस्तफा अंसारी व कां मनोज कुमार ने साथ दिया।