लोहाघाट। गुरुद्वारा श्रीरीठासाहिब में होने वाले तीन दिवसीय मेले को लेकर जहां कार सेवकों के पहुंचने का क्रम शुरू हो गया है, वहीं दिल्ली से कार सेवा प्रमुख बाबा सुरेन्द्र सिंह एवं गुरुद्वारा नानकमत्ता कमेटी के नए प्रधान व अन्य पदाधिकारी भी आज देर शाम यहां पहुंच रहे हैं। जिलाधिकारी नवनीत पांडे 10 मई को सुबह सूखीढांग से अफसरों के दल के साथ सड़क मार्ग का जायजा लेते हुए रीठा साहिब पहुंचेंगे। श्रीरीठासाहिब में गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के लोगों के साथ पूरे मेला परिसर में भ्रमण करने के बाद अधिकारियों व प्रबंध समिति के बीच बैठक कर मेले की सारी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जाएगा। जिला प्रशासन की मंशा मेले को नया आयाम देने के साथ यहां आने वाले तीर्थ यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देना है। इसी के साथ जिलाधिकारी द्वारा श्रीरीठासाहिब को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र में लाने के लिए यहां पर्यटन की दृष्टि से क्या-क्या प्रयास किए जा सकते हैं? इसका भी अध्ययन किया जाएगा। श्रीरीठासाहिब का मेला ऐसे समय में होता है,जब मैदानी क्षेत्रों में तपिश अपने यौवन पर होती है। उस वक्त यहां आने वाले तीर्थ यात्रियों का रुख जिले के अन्य स्थानों की ओर किया जा सकता है, जिससे वह अपनी धार्मिक आस्था के साथ यहां की सुरम्य वादियों का भी आनंद ले सकें।