पिथौरागढ़: थाना गंगोलीहाट में बीते 3 दिसंबर को नाकोट, गंगोलीहाट निवासी एक महिला द्वारा पुलिस को सूचना दी गई जिसमें एक उधम सिंह नगर निवासी एक व्यक्ति पर शादी का झूठा झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया गया है । पीड़िता द्वारा शादी के लिए कहा गया तो आरोपी ने मना कर दिया साथ ही आरोपी द्वारा पीड़िता की निजी फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी भी दी गई। जब इस बात की जानकारी पुलिस को मिली तो मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देशन में थाना गंगोलीहाट में त्वरित कार्रवाई की गई और आरोपी को उधम सिंह नगर जिले से बीएनएसएस की धारा 55 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया और आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है।