चंपावत। जिला चिकित्सालय में पब्लिक हेल्थ लैब का शुभारंभ करने के साथ अब यहां चिकित्सालय में आने वाले रोगियों को 30 से अधिक रोगों की निशुल्क जांच करने की सुविधा मिलने लगेगी। सीएमओ डाक्टर देवेश चौहान ने इसका लोकार्पण करते हुए कहा कि इससे यहां आने वाले रोगियों को और बेहतर सुविधा मिलने लगेगी। साथ ही विभिन्न जांचो के जरिए चिकित्सकों को उपचार करने में और आसानी होगी। एनएचएम के सहयोग से स्थापित इस पब्लिक लैब के काम करने से प्रायः सभी प्रकार की जांचें स्थानीय स्तर पर किया जाना संभव होगा, जिसमें दिमागी बुखार, टाइफाइड,चिकनगुनिया, हेपेटाइटिस,बलगम,पेशाब, स्टूल, डेंगू आदि सभी रोगों की जांच हो सकेगी। एसीएमओ डाक्टर इंद्रजीत पांडे के अनुसार आज तक चिकित्सालय में यह सुविधा न होने के कारण रोगियों को निजी चिकित्सालय में जाकर अपना धन खर्च करना पड़ता था, जिससे उन्हें ब मुक्ति मिल गई है। तीन लाख की लागत से संचालित इस लैब से गरीब रोगियों को काफी लाभ होगा। चिकित्सालय के सीएमएस डाक्टर प्रदीप बिष्ट के अनुसार जिला चिकित्सालय में नई सुविधा का विस्तार होने से चिकित्सकों को उपचार करने में और आसानी होगी।