देवीधुरा। बाराही धाम में आज जिला प्रशासन की ओर से सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत बहुउद्देश्यीय शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों लोगों ने लाभ उठाया। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से एसीएमओ इंद्रजीत पांडेय के नेतृत्व में 10 दिव्यांगों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र तथा इतने ही लोगों को यूडीआईडी कार्ड जारी किए गए। बाल विकास विभाग की ओर से जीआइसी टाण को सेनेटरी मशीन निःशुल्क उपलब्ध की गई। शिविर में कृषि,उद्यान, बाल विकास, ग्राम विकास, पंचायती राज, पर्यटन,मत्स्य विभाग, रेशम एवं उद्योग आदि विभागों की ओर से स्टाल लगाकर उन्हें शासन द्वारा प्रदत्त सुविधाओं की जानकारी दी गई। शिविर में एलोपैथिक,आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथी चिकित्सा शिविर में 150 से अधिक लोगों का निशुल्क उपचार करने के साथ उनका स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। मंदिर कमेटी के मुख्य संरक्षक लक्ष्मण सिंह लमगड़िया, ब्लॉक प्रमुख सुमनलता, बीडीओ सुभाष लोहनी द्वारा सभी स्टालों का निरीक्षण किया गया। शिविर में महिला समूह द्वारा उत्पादित उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई गई थी जिसमें लोगों ने हजारों की खरीददारी की। ब्लॉक प्रमुख एवं मंदिर कमेटी के मुख्य संरक्षक द्वारा शिवर आयोजित करने के लिए जिलाधिकारी के प्रति आभार व्यक्त किया।