लोहाघाट। निकटवर्ती पाटन-पाटनी गांव की सीमा विश्वकर्मा की जिला चिकित्सालय मैं डॉक्टरों की लापरवाही से हुई मौत से गुस्साए लोगों ने नारेबाजी कर तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर इस घटना की उच्च स्तरीय जांच करने की मांग की है। मोहन पाटनी पूर्व जिला पंचायत सदस्य, सचिन जोशी, प्रकाश बोहरा,गंगा सिंह पाटनी आदि के नेतृत्व में आए ग्रामीणों का कहना था कि सीमा विश्वकर्मा गर्भवती थी जिसे लोहाघाट के डॉक्टरों ने जिला चिकित्सालय रैफर किया था।
वहां डॉक्टरों की घोर लापरवाही के चलते सीमा ने दम तोड़ दिया। ग्रामीणों का आरोप था कि यदि सीमा को सही व समय से उपचार मिलता तो वह असमय मैं कफन नहीं ओढ़ती। तहसीलदार विजय गोस्वामी ने लोगों से कहा कि वे उनकी भावनाओं को जिला प्रशासन के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री तक भेज देंगे। ज्ञापन देने वालों में सुभाष विश्वकर्मा, बसंत राम, मदन राम,दीपक कुमार, मोहन राम, प्रदीप कुमार, दीपक विश्वकर्मा समेत तमाम लोग शामिल थे।