देवीधुरा। कुमाऊं के हृदय में बसे बाराही धाम देवीधुरा में आये दिनों यहां के आदर्श महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं द्वारा किए जा रहे आंदोलन की घर-घर में व्यापक चर्चाएं की जा रही है। आंदोलन को लेकर यहां का हर वर्ग उसमें आत्मसात कर चुका है उन्होंने छात्रों की मांगों को न्यौयोचित ही नहीं व्यवहारिक भी बताया है। जिसमें महाविद्यालय होते हुए यदि उन्हे नए विषयों की पढ़ाई के लिए बाहर जाना पड़ा तो इससे बड़ा दुर्भाग्य और क्या हो सकता है। आज यहां के व्यापारियों ने आंदोलन को अपना पूरा समर्थन देते हुए कहा कि यह छात्रों का नहीं बल्कि अभिभावकों का आंदोलन है। छात्र नेता सुदीप चमियाला एवं देवेंद्र भट्ट के नेतृत्व में शुरू हुआ यह आंदोलन अब जन आंदोलन में बदल गया है। जिससे समर्थन देने के लिए देवीधुरा से लगे हुए अल्मोड़ा व नैनीताल जिलों के लोग भी यहां आ रहे हैं।
इस संबंध में भाजपा प्रवक्ता राजेश बिष्ट ने देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेठ कर उन्हें उनके द्वारा की गई घोषणाओं को याद दिलाया। मुख्यमंत्री ने कहा की वहां नए विषयों को खोलने तथा एमए विषयों की कक्षाएं शुरू करना समय की आवश्यकता है जिस पर सरकार गंभीरता पूर्वक विचार कर रही है तथा इसके परिणाम शीघ्र आपके सामनेआएंगे। आज यहां व्यापारी नेता चंदन बिष्ट, प्रवीण जोशी, बीबीसी सदस्य ईश्वर बिष्ट, विक्रम राणा, दीपक राणा उत्तम राणा, प्रकाश चमियाल, दीवान सिंह नेगी, हिमांशु जोशी, भगवान राम, मनोज बिष्ट, चेतन चम्याल, नरेंद्र बिष्ट, कैलाश जोशी, शोभन देऊपा, दिनेश जोशी एवं पृथ्वीराज सिंह ने कहा अब हम लोग भी जब तक मांगे पूरी नहीं होती है तब तक आंदोलन से जुड़े रहेंगे ।
