चंपावत। भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री जी की घोषणा को कार्यरूप दिए जाने के बाद विभिन्न रोजमर्रा की वस्तुओं में जीएसटी की दरें कम होने से इसका प्रभाव बाजारों में देखने को मिल रहा है।
दैनिक उपयोग में आने वाली वस्तुओं के अलावा चिकित्सा के क्षेत्र में प्रयोग किये जाने वाले उपकरणों दवाओं, इलेक्ट्रॉनिक सामग्री, वाहनों, एसी आदि सभी उत्पादों की दरें कम हुई है।
सहायक आयुक्त राज्यकर अखिलेश कुमार ने सभी पंजीकृत करदाताओं , व्यवसायों, उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 7906512234 तथा 9837156086 पर संपर्क कर सकते है।
जीएसटी की नई दरें लागू होने से व्यवसायों के लिए सरलीकरण: अनुपालन आसान, रिफंड प्रक्रिया तेज और इन्वर्टेड ड्यूटी के मुद्दों का समाधान होगा तथा राज्य अर्थव्यवस्था को मजबूती: श्रम-गहन उद्योग, कृषि और स्वास्थ्य क्षेत्र को प्रोत्साहन, जिससे रोजगार सृजन और राजस्व संतुलन बेहतर होगा।