लोहाघाट। सरस्वती शिशु मंदिर दुधपोखरा में रमेश गिरी की अध्यक्षता तथा मुख्य वक्ता कुमाऊं संभाग के संभाग निरीक्षक सुरेशानंद जी की उपस्थिति में अभिभावक सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्याम राम ने किया। इस अवसर पर कैलाश जोशी, पवित्रा, अनीता, नीमा, बबीता तथा अनेक अभिभावकों ने अपने विचार रखे। प्रधानाचार्य गिरीश चंद्र जोशी ने विद्या भारती की कार्य योजना पर प्रकाश डालते हुए विद्यालय की आगामी योजनाएं अभिभावकों के समक्ष रखी तथा सबका आभार ज्ञापित किया।