लोहाघाट। विवेकानंद वि. म. जूप चम्पावत में संचालित एकल अभियान अंचल के बौद्धिक सत्र में सामश्रवा आर्य ने आचार्य बहनों को “आहार एवं व्यवहार” विषय पर सम्बोधित किया। अंचल अभियान प्रमुख ट्विंकल जी व कार्यालय प्रमुख उमेश भट्ट के संचालन में आयोजित सत्र में शिक्षक आर्य ने कहा कि आज बढ़ते अनाचार, दुराचार, बुराइयों व बुरी संगति की वजह हमारी विकृत आहार व व्यवहार शैली है। उन्होंने कहा कि माता-पिता और गुरु की महत्त्वपूर्ण भूमिका है, जिसके माता-पिता धार्मिक और विद्वान् हों। क्योंकि जितना माता से संतानों को उपदेश और उपकार पहुँचता है उतना और किसी से नहीं। इसलिए हमारा ‘आहार’ और ‘व्यवहार’ आदर्श होना चाहिए। इस अवसर पर सोनी,लक्ष्मी, नेहा, प्रियंका, शिवानी, सुनीता, विनीता, कविता, अनीता, बबीता, अंकिता, राखी, सिमरन, सपना, रजनी, सुमन व पायल आदि उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों ने संकल्प पत्र भर शपथ भी ग्रहण की। उक्त अवसर पर ब्लाक प्रमुख बाराकोट विनीता फर्त्याल, चम्पावत ब्लाक प्रमुख रेखा देवी,विभाग कार्यवाह शंकर दत्त पांडेय, मोहन जोशी, भुवन चंद्र पांडेय,भावना सेठी,अनीता, ममता, अजीत, मोहित पांडेय आदि उपस्थित थे।

By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *