चम्पावत : चाराल क्षेत्र के ताड़केश्वर, डिप्टेश्वर और मल्लाड़ेश्वर श्मशान घाटों में लकड़ी टाल खोलने की मांग मुखर हो गयी है। दर्जा राज्यमंत्री श्याम नारायण पाण्डेय को ज्ञापन सौंपकर इसको अमलीजामा पहनाने का अनुरोध किया गया है।
इस संबंध में वंचित राज्य आंदोलनकारी संगठन के जिलाध्यक्ष दिनेश चंद्र पांडेय ने बताया कि डिप्टेश्वर, ताड़केश्वर और मल्लाड़ेश्वर श्मशान घाटों में हर दिन अंतिम संस्कार होते रहते है लेकिन शोकाकुल परिजनों नगर व गांववासियों को लकड़ी को लेकर दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और मुख्यालय के लकड़ी टाल से काष्ठ लाने की मजबूरी होती है। जिसमें समय और वाहन आदि के ढुलान में अतिरिक्त धन लगता है। जबकि मल्लाड़ेश्वर में तो कच्ची लकड़ी में अंतिम संस्कार करना मजबूरी बना है। जिससे वहां छोटे बडे हरे पेड़ काटने की मजबूरी होती है।
लिहाजा तीनों श्मशान घाटों पर टिन सैड के साथ लकड़ी टाल खोले जाएं। जिससे आम जनता को राहत मिलेगी और पर्यावरण संरक्षण होगा।
इस मामले में दर्जा राज्यमंत्री श्याम नारायण पाण्डेय ने जरुरी कार्रवाही का भरोसा दिलाया है।

By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

NEWS

error: Content is protected !!