चंपावत। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का जनपद चंपावत में एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम है।
यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने बताया कि अपने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री जी 21 सितंबर 2024 (शनिवार) को अपराह्न 2:45 बजे पुलिस लाइन हेलीपैड, रुद्रपुर उधम सिंह नगर से प्रस्थान कर जनपद चंपावत के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। तथा अपराह्न 3:30 बजे एनएचपीसी हेलीपैड बनबसा पहुंचेंगे। इसके पश्चात मुख्यमंत्री एनएचपीसी गेस्ट हाउस में जनपदीय अधिकारियों के साथ आपदा प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे राहत कार्यों की अद्यतन स्थिति की जानकारी/ब्रीफिंग लेंगे।