चम्पावत। जिला पत्रकार संगठन की ओर से अपनी विशिष्ट कार्य संस्कृति एवं शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम जोड़ने वाले मुख्य शिक्षाधिकारी आरसी पुरोहित के सेवानिवृत पर उन्हें भावविनी विदाई दी गई। जिला सूचना कार्यालय में जिला पत्रकार संगठन के अध्यक्ष चंद्र बल्लभ होली की अध्यक्षता एवं सती जोशी के संचालन में हुए समारोह में वक्ताओं का कहना था कि श्री पुरोहित ने अपने जनपद के कार्यकाल के दौरान शिक्षा जगत में नए आयम जोड़ने का लगातार प्रयास किया जाता रहा।इस अवसर पर पत्रकारों की ओर से उनका माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया।
पत्रकारों द्वारा उन्हें दिए गए सम्मान के प्रति आभार व्यक्त करते हुए श्री पुरोहित ने कहा उन्हें चंपावत जिले में दो बार सेवा करने का जो अवसर मिला इसमें शिक्षा जगत से जुड़े लोगों के अलावा हर वर्ग के नागरिकों द्वारा उन्हें जो सहयोग एवं सम्मान दिया गया उसे वे आजीवन याद रखने के लिए अपने साथ ले जा रहे हैं। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार चंद्रशेखर जोशी, जिला सूचना अधिकारी गिरजा शंकर जोशी, दिनेश भट्ट,आशा गोस्वामी, सूरज बोहरा, कैलाश पांडे, जीवन बिष्ट, सुरेश राजन, हरीश पांडे, सुधीर कुमार, हिमांशु जोशी, सुरेश गड़कोटी सहित तमाम पत्रकार एवं सहयोगी उपस्थित थे।