देवीधुरा। बाराही धाम में आज “ओ मैया भगवती तू भलि दिए मति, तू भल करिए, सब दुःख हरिए” भजन गीत से यहां की वादियां गूंजने के साथ पूरे वातावरण को भक्ति एवं शक्ति ने अपने आगोश में बांध लिया। मौका था पूर्व में मां बाराही चालीसा एवं मां बाराही आरती पुस्तक की रचना के बाद यहां हर घर में अपनी पैठ बना चुके कानीकोट गांव के विजय मेहता द्वारा तैयार किए गए कुमाऊनी भजन की शूटिंग का शानदार नजारा था।
इस भजन को रणजीत सिंह द्वारा संगीत एवं अपने कोकिल कंठ से स्वर का जादू बिखेरती खुशबू जोशी के स्वर, में नायक हिमांशु आर्या एवं नायिका गीता दुर्गापाल ने अपनी शानदार अदाकारी प्रस्तुत की। शूटिंग के निर्माता उत्तराखंड की लोक कला और लोक संस्कृति को जीवंत रूप देते आ रहे हैं, चांदनी इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर नरेंद्र टोलिया है। टोलिया का कहना है कि यह ऐसा धाम है जहां मां बाराही की प्रेरणा से ही सारी सत्ता चलती है। उन्हें इस बात की खुशी है कि मां बाराही ने हम सबको इसकी प्रेरणा दी है। उन्होंने बताया कि बग्वाल मेले के अवसर पर यह भजन शूटिंग मां बाराही के चरणों में समर्पित कर उसे रिलीज किया जाएगा।
