लोहाघाट। राजकीय विद्यालयों में छात्र संख्या बढ़ाने के लिए शिक्षकों द्वारा डोर टू डोर जाकर अभिभावकों को अपने बच्चों को सरकारी स्कूल मैं भेजने के लिए प्रेरित किय जा रहा है। जीआईसी बापरू मैं पीटीए सचिव प्रकाश उपाध्याय, जगदीश अधिकारी, आरयन, गंगवार, बंदना उप्रेती, देवराज ओमरे, पंचदेव पांडे, केसी खर्कवाल आइंद्र गंगवार, मनोहर आर्य एवं कविता जोशी द्वारा विद्यालय के समीपवर्ती गांव में शिक्षण कार्य के बाद भ्रमण किया जा रहा है। विद्यालय में स्वच्छ शैक्षिक वातावरण होने के कारण अब अभिभावको द्वारा अपने बच्चों को इस विद्यालय में प्रवेश दिलाया जा रहा है।
इधर जूनियर हाई स्कूल फोर्ती में टीका लगाकर नए बच्चों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर अद्वैत आश्रम मायावती के प्रबंधक स्वामी सुहृदयानंद का विद्यालय परिवार द्वारा स्वागत किया गया। प्रधानाध्यापक लक्ष्मण सिंह मेहता ने सरकारी विद्यालयों में बच्चों के सुरक्षित भविष्य के लिए किए जा रहे प्रयासों की विस्तार से जानकारी दी। विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष हेमा उपाध्याय की अध्यक्षता मैं वक्ताओं ने प्रधानाध्यापक श्री मेहता के प्रयासो की सराहना करते हुए कहा कि उनकी देखरेख में विद्यालय हर क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ते जा रहा है। इस अवसर पर स्वामी जी ने बच्चों को अपना आशीर्वाद देते हुए जीवन के मूल्यों को समझाया साथ ही उन्होंने आश्रम की ओर से 28 बच्चों को शिक्षण सामान्य सामग्री के सेट वितरित किए। प्रधानाध्यापक ने स्वामी जी समेत सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।