चंपावत। जिला सूचना अधिकारी गिरिजा शंकर जोशी का यहां से नैनीताल स्थानांतरण होने से रिक्त पद पर धीरज कार्की ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। कार्की का सूचना कार्यालय के कर्मियों द्वारा भावपूर्ण स्वागत किया गया। जिला पत्रकार संगठन के अध्यक्ष सीवी ओली की अध्यक्षता मैं हुए स्वागत समारोह में दैनिक जागरण के पत्रकार गणेश पांडे, सतीश चंद्र जोशी, गिरीश बिष्ट, दिनेश भट्ट आदि ने कार्की का स्वागत करते हुए कहा कि वे उनके कार्य संचालन एवं जनपद के नियोजन में अपना पूर्ण सहयोग देंगे। जिला सूचना अधिकारी गिरजा जोशी ने कार्की का पत्रकारों से परिचय कराते हुए कहा कि चंपावत जिले को एक नौजवान एवं ऊर्जावान ऐसे जिला सूचना अधिकारी मिले हैं जिनमै काम करने की अभूतपूर्व क्षमता है तथा वह जिला प्रशासन व पत्रकारों के बीच में पुल का कार्य कर सरकार की नीतियों एवं कार्यक्रमों को आम जनता तक पहुंचने में कार्य करेंगे। काकीं ने अपने सम्मान के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सूचना विभाग एवं पत्रकार एक दूसरे के पूरक होते हैं। उन्हें इस बात की खुशी है कि उन्हें अपनी पहली सेवा माननीय मुख्यमंत्री जी के मॉडलजिले में
करने का अवसर मिला है जहां वे टीम भावनाओं के साथ कार्य कर अपने दायित्व तथा कर्तव्यों का पूरी निष्ठा के साथ निर्भहन करेंगे। इस अवसर पर सूचना विभाग की कार्यालय अधीक्षक आशा गोस्वामी, अकाउंटेंट पंकज कुमार, सहायक लेखाकार रजत रावत, गौरव जोशी, सुरेश पांडे, गीता महर, खीमानंद जोशी भी मौजूद थे।