स्वामी विवेकानंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय लोहाघाट में छह दिवसीय ‘रोजगार कौशल विकास प्रशिक्षण’ कार्यक्रम बी•एड• विभाग में शुरू किया गया। कार्यक्रम नांदी फाउंडेशन के महिंद्रा प्राइड क्लास रूम द्वारा आयोजित किया जा रहा है कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. संगीता गुप्ता द्वारा किया, उन्होंने छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए इस कार्यक्रम का पूरा फायदा उठाने को कहा।इस कार्यक्रम को संयोजिका प्रो. अपराजिता ने कार्यक्रम की रूप रेखा प्रस्तुत की एवम इस प्रशिक्षण में बताए जाने वाले विभिन्न विषयो का संक्षिप्त परिचय दिया । बी•एड• विभागाध्यक्ष श्री दीपक कुमार ने छात्राओं को इस प्रशिक्षण हेतु प्रेरित किया छात्राओं को व्यक्तिगत विकास एवं खुद को पहचानने के तरीकों को सामूहिक में बताया गया । इस कार्यक्रम में 55 छात्राएं प्रतिभाग कर रही है l कार्यक्रम में डॉ. सरोज यादव एवं अन्य प्राध्यापक उपस्थित रहे ।