चंपावत। एनडी पांडे ने लोहाघाट, श्याम सिंह ने देवीधुरा तथा बृजेश जोशी ने दुगाड़ी रेंज के नए वन क्षेत्राधिकारी का कार्यभार ग्रहण कर लिया है। पांडे दीप जोशी के स्थान आए हैं, जिनका यहां से बागेश्वर के लिए स्थानांतरण हुआ था। जबकि श्याम सिंह ने बीसी गुणवंत का स्थान लिया है, जिनके यहां से हल्द्वानी के लिए स्थानांतरण हुआ था। इसी प्रकार धीरेन्द्र जोशी ने दुगाड़ी रेंज के वन क्षेत्राधिकारी का कार्यभार संभाला है जहां रमेश जोशी के बागेश्वर स्थानांतरित होने से यह पद रिक्त था। नए वन क्षेत्राधिकारी ने अपना कार्यभार संभालने के बाद हरेला पर्व में किए जाने वाले सघन वृक्षा रोपण कार्यक्रम की तैयारियां यह शुरू कर दी है।


