लोहाघाट। स्वामी विवेकानंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय लोहाघाट में 80 यूके बीएन एनसीसी की इकाई के द्वारा स्वच्छता अभियान किया गया। इस दौरान कैडेट्स ने महाविद्यालय परिसर एवं समीपवर्ती सड़क मार्ग में स्वच्छता अभियान को सफलतापूर्वक संचालित किया और परिसर को कूड़ा मुक्त किया। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर संगीता गुप्ता ने कहा कि देश के अधिकांश शहर आज भयंकर प्रदूषण की चपेट में हैं। सभी को एकजुट होकर आगे आना होगा और तभी स्वच्छ भारत मिशन सफल हो सकेगा । लेफ्टिनेंट डॉक्टर कमलेश शक्टा ने कहा कि राजधानी दिल्ली का एक्यूआई सूचकांक 500 से ऊपर हो चुका है और उत्तराखंड राज्य जैसे पर्वतीय बहुल राज्य में भी प्रदूषण की आहट आने लगी है, इसीलिए समय रहते हम सभी को अपने-अपने स्तर से स्वच्छता के प्रति सावधान होने की आवश्यकता है। कूड़े करकट को नदी नालों में जाने से रोकना होगा। प्लास्टिक का काम से कम उपयोग करना होगा। इस अभियान में 90 एनसीसी कैडेट्स ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर एनसीसी के सीनियर अंडर ऑफिसर करन सिंह देव अंडर ऑफिसर रजनी बिष्ट, तनुजा रोहित राम सहित अन्य सभी कैडेट्स ने बढ़ चढ़कर इस अभियान को सफल बनाने का कार्य किया।