लोहाघाट। विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के इक्कीस मेधावी छात्र छात्राओं की माताओं को कमला नेहरू पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस योजना के तहत प्रतिवर्ष हाई स्कूल तथा इंटर बोर्ड परीक्षाओं में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले बच्चों की माताओं को एक-एक हज़ार का नगद पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया जाता रहा है। शुक्रवार को विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में गत वर्ष हाई स्कूल के आठ व इंटरमीडिएट के तेरह मेधावी बच्चों को जन्म देने वाली माताओं को समारोह पूर्वक उन्हें पुरस्कार देने के साथ उनका स्वागत भी किया गया। विद्यालय के प्रबंधक एडवोकेट गिरीश उप्रेती की अध्यक्षता एवं आचार्य शेखरानंद पाटनी के संचालन में हुए समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कुमाऊं के पूर्व संभाग निरीक्षक एवं विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य जगदीश चंद्र पांडे ने छात्र-छात्राओं एवं उनकी माताओं को बधाई देते हुए कहा कि मां जननी ही नहीं बल्कि उसकी कोख में बच्चे को अच्छे आचार विचार व संस्कार भी मिलते हैं। प्रबंधक श्री उप्रेती ने कहा बच्चे के सर्वांगीण विकास में मां की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने विद्यालय के बच्चों का भविष्य तराशने में लगे आचार्यों के प्रयासों को भी नमन एवं वंदन किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के कैलाश बगौली, प्रधानाचार्य एनके पुनेठा, सरस्वती विद्या मंदिर हाई स्कूल की प्रधानाचार्य मुन्नी कठायत आदि उपस्थित थे । इस अवसर पर छात्र संसद के लिए प्रधानमंत्री निर्वाचित हुए शुभम पांडे को पद एवं उसकी गरिमा बनाए रखने के लिए शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में उर्बादत्त जोशी, प्रकाश जोशी, सुरेश भट्ट, सुरेश जोशी, घनश्याम जोशी आदि आचार्यों ने अपनी शुभकामनाएं दी। पुरस्कृत हुई माताओं में अनीता देवी, पुष्पा तिवारी, पुष्पा, किरण गोस्वामी, पुष्पा पांडे सावित्री राय, मंजू देवी, पल्लवी देवी, विमला पंत, सुनीता देवी, बबीता देवी, देवकी देवी, गंगा देवी, निर्मला प्रथोली,आशा पांडे, गीता चौहान, कमला देवी, गीता नदियाल, नंदा देवी, सुनीता जोशी के साथ उनके पुत्र करन देउपा, नितीश तिवारी, चारु पाटनी, दीपांशु गोस्वामी, शुभम पांडे, अखिल राय, प्रदीप पाल, सचिन भंडारी, शीतल अधिकारी, हर्षित पंत, अमन रावल, हेमंत देव, ईश्वर सावंत, संदीप देव, लोकेश ओली, पीयूष पांडे, नेहा चौहान, हिमांशु मौनी, रोहित नरियाल, ललित बोहरा तथा कंचन जोशी शामिल थे।