चंपावत। जनपद में दुग्ध संघ के सचिवों ने पहली बार ऐसा जिला स्तरीय संगठन बनाया है जो उनकी तथा पशुपालकों की समस्याओं, आवश्यकता के अलावा दूध के दामों में वृद्धि करने के साथ पशुपालकों का मान और सम्मान बढ़ा सके। वक्ताओं का कहना था कि चम्पावत जिले में दूध का सर्वाधिक उत्पादन होता है इससे जुड़े दुग्ध संघ सचिवों का ना तो कभी मानदेय बढ़ा है और ना ही इनकी समस्याये कम हुई है। जहाँ तक दुग्ध उत्पादकों का सवाल है वो पानी के मोल दूध बेचने को मजबूर है इन्ही भावनाओं को देखते हुए दुग्ध संघ सचिवों के द्वारा जिला स्तरीय संगठन बनाकर उसकी कमान ऐसे व्यक्ति को सौंपी गई है जो स्वयं पशुपालक होने के साथ – साथ उनकी समस्याओं को नज़दीक से जानता है। इस अवसर पर राजेश बिष्ट को अध्यक्ष , माँ बाराही धाम देवीधुरा के समाजसेवी व पशुपालक राजेश बिष्ट चुने गए सर्वसम्मति से दुग्ध सचिव संगठन के अध्यक्ष, कमला मुरारी को उपाध्यक्ष, गौरी शंकर बिष्ट को सचिव, कोषाध्यक्ष राकेश मुरारी, भुवन जोशी को संरक्षक, चंद्र बल्लभ भट्ट को प्रसार- प्रचार मंत्री तथा महेश चंद्र भट्ट, दिनेश कुमार,राम सिंह बिष्ट, मदन उपाध्याय, विनीता ढेक, चंदन सिंह,हीरा सिंह, पवन सिंह को संगठन का सदस्य चुना गया है।
मुख्य अतिथि क्षेत्रिय विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने जहाँ सचिव संगठन के अध्यक्ष पद पर राजेश बिष्ट जैसे संघर्षशील एवं ज़मीन से जुड़े व्यक्ति को संगठन की कमान सौंपी है, वही उन्होंने कहा कि वे हमेशा संगठन एवं दुग्ध उत्पादकों के पीछे चट्टान की तरह खड़े रहेंगे। बैठक में मौजूद आँचल दुग्ध संघ के प्रबंधक पुष्कर सिंह नगरकोटी ने कहा की वे दुग्ध संघ के सचिवों की समस्याओं का समाधान करने के साथ सचिव संगठन से मिलकर दुग्ध उत्पादकों के हितों के लिए हमेशा कार्य करेंगे। इनके अलावा बढ़ी संख्या में जिले के पशुपालक, दुग्ध समिति के अध्यक्ष व सचिव उपस्थित रहे।