लोहाघाट। 10 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2024 के पूर्व कार्यक्रमों के क्रम में आयुर्वेदिक एवं यूनानी सेवाएं विभाग चंपावत के द्वारा योगाभ्यास का लाइव प्रसारण पूरे प्रदेश में किया गया। जिसमें 36 वीं आई0टी0बी0पी वाहिनी लोहाघाट की सहभागिता से आज दिनांक 13.06.2024 को सुबह 6:30 बजे से 7:30 बजे तक कोलीढेक झील में कॉमन योग प्रोटोकॉल का लाइव प्रसारण किया गया , जिसमें लगभग 250 प्रतिभागियों द्वारा कोलीढेक झील पर योग प्रदर्शन किया गया, कार्यक्रम में राष्ट्रीय आयुष मिशन के अंतर्गत आयुष्मान आरोग्य मंदिर (आयुष) के योग अनुदेशक विजय देउपा , सोनिया आर्या तथा मनोज शर्मा द्वारा योग प्रोटोकॉल का अभ्यास कराया गया, कार्यक्रम डॉक्टर आनंद सिंह गुसाईं जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी चंपावत, आई0टी0बी0पी के कमांडेंट डी0पी0एस रावत द्वितीय कमांडेंट वेद राज मीणा , डी0सी0 संजय तिवारी, राजकुमार बोरा असिस्टेंट कमांडेंट जगदीश प्रसाद, पंकज सिंह ,मनोज रावत चीफ पैर्ट0 मनोरमा रावत व 150 आई0टी0बी0पी के जवान एवं आयुर्वेद विभाग से डॉक्टर प्रकाश सिंह वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर वीरेंद्र चौहान नोडल अधिकारी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2024 डॉ सुधाकर गंगवार जनपदीय नोडल अधिकारी, डॉ उमेश भारती , डॉक्टर भास्कर मेहंदीरत्ता, डॉक्टर दीपक पंवार, डॉक्टर सुभाष राना एवं अन्य आयुर्वेद विभाग के कर्मचारियों सहित लगभग 250 प्रतिभागियों की उपस्थिति में योग कार्यक्रम का समापन हुआ।