चंपावत। हरेला पर्व मूल रूप से देवभूमि उत्तराखंड में सुख समृद्धि और खुशहाली के लिए मनाया जाता है इस दिन भगवान शिव और पार्वती जी की पूजा की जाती है साथ ही देवभूमि उत्तराखंड में सावन की शुरुआत हरेला त्यौहार के साथ होती है मुख्य रूप से यह त्यौहार उत्तराखंड के कुमाऊं व गढ़वाल क्षेत्र में मनाया जाता है,


वही बात करें उत्तराखंड के चंपावत जिले की तो चंपावत में भी वृहद रुप से वन विभाग द्वारा वृक्षारोपण किया गया, जिसके मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय रही। वृक्षारोपण का आयोजन चंपावत वन विभाग द्वारा पुनेठी वन पंचायत क्षेत्र में कराया गया, जिसमें वन प्रभागीय अधिकारी आर . सी.कांडपाल, चंपावत जिले के जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी, पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा, मुख्य विकास अधिकारी आर. एस. रावत, एसएसबी कमांडेंट अमित कुमार, आइटीबीपी कमांडेंट धर्मपाल सिंह रावत, सहित भाजपा के विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी व अन्य सदस्य रहे शामिल।


इस कार्यक्रम के दौरान वन विभाग, चम्पावत पुलिस, पंचम वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, व क्षेत्र के अनेक विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने वृक्षारोपण कर चंपावत में धूमधाम से हरेला पर्व मनाया।

प्रभागीय वन अधिकारी आर.सी. कांडपाल ने “द पब्लिक मैटर” से बात करते हुए कहा इस वर्ष 251 विभिन्न प्रजाति के पौधे लगाए गए जिसमें रुद्राक्ष, वाटरप्रूश, पदम व अनेक पौधे लगाए जा रहे हैं जो कि क्षेत्र की सुंदरता को और अधिक बढ़ाएंगे।
और यह क्षेत्र चंपावत को बहुत ही सुंदर बनाएगा और भविष्य में आने वाली पीढ़ियों के लिए लाभदायक होगा, आर.सी. कांडपाल ने वृक्षारोपण के लिए आए हुए सभी लोगों को धन्यवाद करते हुए संदेश दिया कि जंगलों को बचाए रखें और अपने क्षेत्र व पर्यावरण को यूंही स्वच्छ व सुंदर बनाए रखें।

By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *