चंपावत। नेपाल सीमा से लगे जीआईसी रौसाल के प्रवक्ता ललित मोहन को पीएचडी की मानद उपाधि मिली है। यह सम्मान उन्हें हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, शिक्षा मंत्री महिपाल डांडा की उपस्थिति में बाबा मस्तराम विश्वविद्यालय हरियाणा के दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति बालकनाथ योगी महाराज ने समारोहपूर्वक उन्हें सम्मानित किया गया। डॉ ललित ने संस्कृत भाषा के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ हरिओम आर्य के निर्देशन में “महाकवि कालिदास के नाटकों में प्रकृति निरुपण एवं समीक्षात्मक अध्ययन” पर शोध किया था। डॉ ललित ने इंटर ,बीए , एमए संस्कृत हिन्दी व बीएड की परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की। पिछले तीन वर्षों से यह योग एवं प्राणायाम के माध्यम से छात्र छात्राओं को नशे से दूर कर उन्हें स्वस्थ जीवन जीने एवं अच्छे आचार विचार व संस्कार दे रहे हैं। डॉ ललित इससे पूर्व गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय हरिद्वार के मेधावी छात्र के रूप में उत्तराखंड संस्कृत अकादमी द्वारा भी विशेष रूप से सम्मानित किए जा चुके हैं। इन्हें मिली मानद उपाधि पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा, दर्जा राज्य मंत्री श्याम नारायण पांडे, जिलाधिकारी मनीष कुमार, उत्तराखंड के संस्कृत निदेशक डॉ बाजश्रवा आर्य, मुख्य शिक्षा अधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट, सामतश्रवा आर्य एवं विद्यालय परिवार समेत तमाम लोगों ने बधाई दी है।
