लोहाघाट। एसएसबी के गुरिल्लों की जन जागरण रथ यात्रा देवीधूरा मां बाराही मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद,पाटी,धूनाघाट होते हुए खेतीखान पहुची।खेती खान में संगठन के केन्द्रीय अध्यक्ष ब्रह्मा नंद डालाकोटी, जिलाध्यक्ष ललित बगौली ने स्वतंत्रता सेनानी पार्क में, स्वतंत्रता सेनानियों की मूर्तियों का माल्यार्पण किया तथा उपस्थित गुरिल्लों को संबोधित करते हुए कहा कि 17साल से चल रहे आंदोलन और 5000दिन से धरना रत गुरिल्लों ने सरकार की हठधर्मिता,शासन -प्रशासन द्वारा शासनादेशों को लागू करने में हो रही हीला हवाली के बिरोध में यह जनजागरण अभियान चलाया जो पूरे उत्तराखंड में चलेगा 4जुलाई को लोहाघाट में 10बजे विशाल सभा और रैली होगी,उसके बाद जनसंपर्क नुक्कड़ सभाएं करते हुए 3बजे ब्रजनगर सूखी ढांग में सभा होगी,4जुलाई को टनकपुर, खटीमा मे सभाओं हौंगी, चंपावत के जिलाध्यक्ष ललित बगौली ने क्षेत्र के सभी गुरिल्लों से लोहाघाट तथा अन्य सभाओं में भारी संख्या में भागीदारी करने की अपील की है इस अवसर पर,जीवन चंद्र जोशी,मोहन खर्कवाल, रूद्रसिंह भंडारी, गोपाल सिंह मनराल, सुरेश गहतोड़ी, मनोज मनराल,विजय मनराल जीत सिंह,हरीश दिकतिया गोपाल सिंह बोरा,जोतसिंह गोपाल राणा, शंकर सिंह , जवाहर राम,हरिराज सिंह,प्रेम सिंह आदि उपस्थित थे।